भारत-रूस की दोस्ती America को देगी बड़ा झटका? Russia ने India को दिया 'Super Deal' का गिफ्ट, Trump Tariffs के बीच क्या हैं इसके मायने? <br />भारत और रूस के बीच रिश्ते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहाँ एक ओर अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाए हैं, वहीं रूस से सस्ते तेल और S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की नई डील की खबरें सामने आ रही हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस भारत को यूराल क्रूड तेल ब्रेंट क्रूड से 3-4 डॉलर सस्ता दे रहा है, जिससे भारत का अरबों डॉलर बचेगा। यह छूट सितंबर और अक्टूबर में लोड होने वाले तेल के लिए है, और सितंबर में तेल की आपूर्ति में 10-20% की वृद्धि होने का अनुमान है। <br />भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश होने के नाते, इस सस्ती डील से अपने खर्चों को कम कर सकता है और पेट्रोल-डीजल के दामों को काबू में रख सकता है। लेकिन यह डील अमेरिका को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने भारत पर "मुनाफाखोरी" का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि भारत यूक्रेन युद्ध के बाद रूस से तेल खरीद बढ़ाकर पुतिन की जंग में मदद कर रहा है और अरबों कमा रहा है। <br />तेल के साथ-साथ, भारत और रूस S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति बढ़ाने पर भी बातचीत कर रहे हैं। भारत ने 2018 में रूस से 5.5 अरब डॉलर में पांच S-400 यूनिट्स खरीदने का करार किया था, जिसमें से तीन मिल चुके हैं। यह दुनिया के सबसे बेहतरीन हवाई रक्षा सिस्टम में से एक है, जिसने मई में ऑपरेशन सिंदूर में अपनी अहमियत साबित की थी। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2020-2024 के बीच भारत के हथियार आयात में रूस का योगदान 36% रहा है। <br />हाल ही में SCO समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात ने दोनों देशों के गहरे और मजबूत होते रिश्तों को उजागर किया। पुतिन ने मोदी को "प्यारा दोस्त" कहकर संबोधित किया, जो यह दर्शाता है कि दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारत और रूस की यह बढ़ती दोस्ती अमेरिका पर क्या असर डालेगी और अमेरिका इस पर किस तरह प्रतिक्रिया देगा। <br />About the Story: <br />This video analyzes the deepening ties between India and Russia amidst US tariffs. It covers the new cheap oil deal and the expansion of S-400 missile defense system agreements, exploring the benefits for India and the geopolitical implications, especially for the US. <br /> <br />#IndiaRussia #PutinModi #S400 #TrumpTariff #BreakingNews<br /><br />~HT.318~ED.110~GR.124~